Delhi NCR Weather Update Delhi Air Pollution: ये कोई मजाक और विज्ञापन नहीं सौ फीसदी सच है कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से फॉग चल रहा है. रही सही कसर स्मॉग (smog) ने पूरी कर दी है. लोगों को सुबह और शाम दोनों के भयानक संकट का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में अब रात ही नहीं बल्कि दिन में कंपकपी छूटने लगी है. दिल्ली से लेकर पंजाब और हरियाणा तक ठंड बढ़ गई है. लोग गर्म कपड़े निकाल रहे हैं. वहीं एक चौंकाने वाली रिपोर्ट के मुताबिक इस बार हम और आप पांच दिन ज्यादा जहरीली हवा झेल चुके हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह के चंद घंटों को छोड़कर हरियाणा और पंजाब में मौसम साफ रहेगा. अगले 15 से 30 दिनों तक जब प्रचंड ठंड का दौर रहेगा तब तक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्तर भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में में घने कोहरे की चादर छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.